♈♈ समाचार
🌹नवयुग निर्माता आचार्य श्रीमद् विजयानंद सूरीश्वर जी महाराज के 188वें जन्मदिन व नव संवत 2081 के प्रारंभ के अवसर पर🌹
👉श्री विजयानंद सूरि जैन समाधि मंदिर नवीन शाहदरा में श्री आत्म वल्लभ जैन महिला मण्डल शाहदरा के सहयोग से गुरु आत्म की अष्टप्रकारी पूजा पढ़ाई गई ।
👉पूजा के बाद हलवे का भण्डारा किया गया। जिसका लाभ लाला अर्जुनदास-राजकुमारी जैन के वंशज, संगीता-सुनील बादशाह, प्राची-केतन, प्रज्ञा - ऋषभ जैन, वृद्धि जैन विवान जैन सुव्यम जैन परिवार (कसूर वाले ) एवरेस्ट काली मेंहदी वालों ने लिया ।
⚜️विशेष इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से दिल्ली भारत विकास फांऊडेशन दिलशाद गार्डन के सहयोग द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंगदान शिविर (Free Artificial Body Parts Donation Camp) का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग लगाए गये।
कार्यक्रम पश्चात् अल्पाहार की व्यवस्था भी थी
आयोजक:-
श्री विजयानंद सूरि जैन सेवा ट्रस्ट, नवीन शाहदरा