बहुत अद्भुत अवर्णनीय पंछियों को दी जाने वाली फाइव स्टार ट्रीटमेंट देखकर दंग रह गया आपकी संस्था भारत में बड़े शहरों में ऐसी अस्पताल बनाकर बहुत सुंदर जीव दया का कार्य करके जैन शासन की अहिंसा और प्यार की परंपरा को देश-विदेश में फैल सकती है खूब-खूब आशीष
धैर्य सुंदर
Very nicely take care of birds. children enjoy and lots of fun the staff would be corporate nicely thanks
SANFORT KIDS SCHOOL
यह पक्षी चिकित्सालय देखकर बड़ा आनंद हुआ आज के समय में जहां आदमी आदमी को नहीं देखा वह ऐसे समय में पक्षियों का इतना ख्याल रखा जा रहा है यह बड़े आनंद की बात है
खूब-खूब आशीर्वाद
जेनाचार्य
जीव रक्षा स्वयं की रक्षा है जीव दया स्वयं पर दया है यहां पर भावना पूर्ण सेवा है अतः अनुमोदना
विचक्षण मुनि
आज रोज पक्षी अस्पताल में खास जीवन की सेवा देखने पे देखकर अनुमोदना एवं आचार्य पैदा हुआ आपकी पंक्तियों के लिए दी जाने वाली सेवा के भाग 19 साल का इतिहास सुनकर बड़ी खुशी हुई जिस कारण अस्पर्णी कल में इंसान या पारिवारिक समस्या सदस्य की भी बीमारी में सेव नहीं होती उससे कई गुना अधिक आप बेहतर एवं प्रेम के साथ बीजों पक्षियों की सेवा एक अजूबा है मन अत्यंत भाव विभोर एवं गदगद हो गया जो पंछी अपने बुलबुल मुंह में चूक भी नहीं सकते उनका मुंह पकड़ कर आप इंसान डाल रहे हैं डाल रहे हैं यह दृश्य कितना सुहावना है आज तक लाखों पक्षियों को वापस कुदरत जीवन जीने के काबिल बनाकर उन्हें गगन में और अध्ययन भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह भी जो जीव जाने की आप भी गवा चुके थे ऐसे पंक्तियों को आपकी अनुमोदन जिनकी करूं जितनी करूं उतनी कम है शब्दों में कितना देखूं भाव तो ऐसे उभर रहे हैं की पूरी किताब भर दूं पर शब्दों की मर्यादा के बारे में भर लिख नहीं सकता आपकी यह प्रकृति आप सभी को सुख लंबी जिंदगी क्षमता समृद्धि शांति से भारी दे आपकी चारों ओर से खूब तरक्की हो ऐसी शुभकामनाएं हैं यह पूर्ण आपको भी मुक्ति का साधन सुख प्रदान करें
पन्यास पुण्डरीक
Jain sangini club members and myself Shivani both were overwemmed with the devotion and service provided by the trust 4th birds thank you on our behalf this is a great lesson to us bed is the biggest contribution to mankind
God bless all living beings thanks for kind work for birds we are glad to contribute 25,510 from Jain Sangini club on 26th August 2018
Surbhi
जिस समय मैं यहां आकर देखा और पक्षी की सेवा देखभालपुर जोर से की जा रही है देखकर मन बहुत खुश हुआ आप ऐसी ही जीव दया का भाव रखना महान कर्म निर्जिश होगी आप शुभ भाव से जीव दया का कार्य करते हुए एक दिन शब्द बुद्ध मुक्त हो यही शुभ भाव से साध्वी है कार्यरत है समाज की इन बेजुबा जीवन के लिए हम सब आपके आभारी हैं
मंजुल जी
जीव दया के प्रभाव से ही श्री शांतिनाथ परमात्मा तीन लोक के नाथ बने मात्र एक कबूतर की रक्षण अपने अपने प्राणों का न्योछावर कर देने को तत्पर हो गए थे
मुख्य प्राणियों को बंधन युक्त देखकर श्री नमी प्रभु ने शादी करने हेतु आए फिर पनाह लौट गए मेरी शादी में इतने सारे प्राणियों का स्वाहा नहीं-नहीं नहीं नहीं नहीं कारण उनके रग रग में जिओ के प्रति अटूट प्रेम अपार स्नेह अखरोट वात्सल्य यह पक्षी अस्पताल एक अपने आप में उच्च ही नहीं उच्चतम से उच्चतम है बोलते बोलते प्राणी की तो कदापि कोई सेवा कर भी लगा मगर इन मुख प्राणियों की सेवा करना महान पूर्ण उपार्जन का कार्य है
जिसकी आंखों में पवित्रता नहीं जिनके व्यवहार में नीति न्याय नहीं जिसकी हृदय में दया नहीं वह मानव कहलन कहलन लाने योग्य नहीं
साध्वी देवेंद्र श्री
अहिंसा परमो धर्म यह सर्वे विद्युत है परंतु हिंसा की शिकार एवं बीमा पशुपति जो असहाय है उनका इलाज करना और इन्हें जीवन दान देना उससे बड़ा धर्म है क्योंकि अहिंसा हमें धर्म सिखाता है परंतु इलाज वह जीवनदान अंतर आत्मा के द्वारा ही संभव है
विकास गोयल एडवोकेट
किसी जीव को ना मारना अहिंसा है पर मरते हुए को बचाना दया है यहां अहिंसा परमो धर्म संदेश देखने को मिला अपने लिए तो सब जीते हैं कमाते हैं और कहते हैं पर हजारों मुख पशु पक्षियों को अभ्यदान देने वाला महावीर का सच्चा उपासक है यह दया करुणा के भाव बढ़ते रहे चढ़ते रहे
श्री नवीन मुनि
सेवा करने वाला रोगी कोई देखता है उसकी जीव या सामाजिक या आर्थिक महत्व को नहीं इसका प्रत्यक्ष रूप यहां देखने को मिला
गुरु संग नायक शास्त्री जी
प्रतिवर्ष हम अपने छोटे बच्चों को यहां लेकर आते हैं जिससे वे सब भी आपकी स कर्मों से प्रेरित हूं और जीवन में पूर्ण करें
आपका अति शुक्रिया
आप सब इतनी मेहनत से और प्यार से इन बेजुबान पक्षियों की सेवा करते हैं और उन्हें एक नया जीवन प्रदान करते हैं
श्री राम फाउंडेशन नर्सरी स्कूल
यहां पक्षियों की सेवा होती है देखकर बहुत आनंद इनका सुंदर जीव दया का काम हो रहा है धन्यवाद है सेवा करते रहना और बहुत ही पुण्य का काम है
उपेंद्र शास्त्री जी
या सुखों की बेल्डी दया सुखों की खाना अनंत जीव मुक्ति गया दया ताजा फॉर जान
सेवा सबसे बड़ा धर्म है भगवान ने भी इस सेवा धर्म को सर्वश्रेष्ठ बतलाया है गया है यहां का भव्य नजारा देकर मुझे बहुत बड़ी मुझे बहुत खुशी हुई भाई किसी भी प्रकार से सेवा में लगे हुए हैं यह सभी धन्यवाद की पात्र है
नवीन शाहदरा
जीवो में मुख्य पशुओं की सेवा बहुत आवश्यक है इन जीवों की रक्षा करना है अहिंसा धर्म है यहां के डॉक्टर मैनेजर आदि बहुत ही सेवाभावी एवं कर्णशील है सेवा करने से तीर्थंकर गोत्र का बंद होना है होता है हम सेवा करेंगे तो हमारी सेवा भी कोई करेगा
साध्वी डॉक्टर स्नेहा प्रभ
The hospital is extremely bad maintained and clean it is hurting to see the extent of goodwill that goes into the work carried out here we are truly ingratiated in being associated with this endeavour and wish the very best to each person involved in this undertaking as a suggestion we would like to encourage the possibility of expanding the scope of this charitable services by having other centres in Delhi as well in addition to this one that aside we are very happy with the mode of operation here and find no limitation in the same
Mr Raj was annoy Mayur vihar Delhi